scriptCongress Loksabha Election Committee: कांग्रेस ने दिए संकेत, गोविंद डोटासरा बने रहेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष | Rajasthan PCC chief Govind Singh Dotasra was appointed the chairman of the Pradesh Election Committee in the state | Patrika News
जयपुर

Congress Loksabha Election Committee: कांग्रेस ने दिए संकेत, गोविंद डोटासरा बने रहेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

गोविंद डोटासरा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे। आलाकमान ने उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए बनाई गई प्रदेश चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया है। इससे साफ संकेत मिले हैं कि लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

जयपुरJan 07, 2024 / 12:16 pm

Umesh Sharma

govind_singh_dotasara.jpg

गोविंद डोटासरा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे। आलाकमान ने उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए बनाई गई प्रदेश चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया है। इससे साफ संकेत मिले हैं कि लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। राजस्थान में हार के बाद यह सुगबुगाहट थी कि प्रदेशाध्यक्ष को बदला जा सकता है। मध्य प्रदेश में ऐसा किया भी गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ में प्रदेशाध्यक्ष नहीं बदला गया। इसी पैटर्न पर चलते हुए पार्टी ने डोटासरा पर भरोसा जताया है। चुनाव समिति में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित 24 नेताओं को जगह दी गई है। 13 मौजूदा विधायकों को प्रदेश चुनाव समिति का मेंबर बनाया गया है। समिति लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की रायशुमारी से लेकर चुनाव संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी।

नेता प्रतिपक्ष को लेकर असमंजस

विधानसभा में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। पार्टी की अंदरूनी खींचतान की वजह से नेता प्रतिपक्षा का नाम तय नहीं हो पाया है। ऐसे में भाजपा लगातार सवाल उठा रही है कि आखिर कब बनेगा नेता प्रतिपक्ष ? लोकसभा सत्र भी 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

चुनाव समिति में ये लोग शामिल

चुनाव समिति में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, डूंगरराम गेदर, शिमला देवी नायक और ललित यादव को शामिल किया गया है। अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों को भी कमेटी में सदस्य बनाया है।

Hindi News / Jaipur / Congress Loksabha Election Committee: कांग्रेस ने दिए संकेत, गोविंद डोटासरा बने रहेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो