पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कहा, ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगेंगे या नहीं इसका निर्णय कैबिनेट की बैठक में किया जाएगा।
वन स्टेट, वन इलेक्शन के तहत पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के साथ सहकारी संस्थाओं के भी चुनाव कराए जा सकते हैं। दिलावर ने यह भी बताया कि शिक्षा संकुल में इस तरह का केन्द्र बनाया जा रहा है, जहां से राज्य के सभी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। यह प्रयास है कि प्रधानमंत्री से इसका लोकार्पण कराया जाए।
गांवों को स्वच्छ रखने पर जोर देगा विभाग
मंत्री दिलावर ने सोमवार को सभी जिलों के जिला परिषद के सीईओ और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। दिलावर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर ध्यान दिया जाएगा। ठेका फर्म के माध्यम से सफाईकर्मी लगाए जाएंगे। सफाईकर्मी को 11 से 13 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
अतिक्रमण हटाने का प्लान करें तैयार
पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की प्राथमिकता के साथ ही चारागाह और तालाबों से अतिक्रमण हटाएं। मंत्री दिलावर ने कहा, अक्सर गरीब लोगों का अतिक्रमण ही हटाया जाता है। इस बार प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण सबसे पहले हटाएं।