scriptJaipur Tourism: आज से आमेर महल में हाथी पर बैठना हुआ सस्ता, अब 1000 रुपए कम में कीजिए सवारी | Riding an elephant has become cheaper from today, now you can ride an elephant for just Rs 1500 | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tourism: आज से आमेर महल में हाथी पर बैठना हुआ सस्ता, अब 1000 रुपए कम में कीजिए सवारी

Elephant Ride: आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी एवं 5 वर्ष पश्चात् इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी।

जयपुरJan 10, 2025 / 12:46 pm

rajesh dixit


Jaipur Tourism: यदि आप जयपुर घूमने आए हैं और हाथी पर सवारी करने का शौक पाल रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने अब हाथी पर सवारी करने के लिए शुल्क घटा दिया है। अब आप 1500 रुपए में ही हाथी सवारी का आनंद ले सकते हैं।
पहले हाथी सवारी की दरें 2500 रुपए थी। इस तरह अब एक हजार रुपए कम देने होंगे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज घरेन्द्र ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी एवं 5 वर्ष पश्चात् इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tourism: आज से आमेर महल में हाथी पर बैठना हुआ सस्ता, अब 1000 रुपए कम में कीजिए सवारी

ट्रेंडिंग वीडियो