scriptजयपुर एयरपोर्ट की दीवारें होगी सेंसर युक्त, अब परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर; छूते ही लगेगा करंट | Jaipur Airport walls will be sensor-equipped You will get electric shock soon as you touch it | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट की दीवारें होगी सेंसर युक्त, अब परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर; छूते ही लगेगा करंट

Jaipur Airport News: पैरामीटर इन्स्ट्रशन डिटेक्शन सिस्टम के तहत 450 कैमरे और फाइबर ऑप्टिक सेंसर लगाए जा रहे हैं।

जयपुरJan 10, 2025 / 10:55 am

Alfiya Khan

jaipur airport
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल पर सुरक्षा को लेकर नई तकनीक लागू की जा रही है। पैरामीटर इन्स्ट्रशन डिटेक्शन सिस्टम के तहत 450 कैमरे और फाइबर ऑप्टिक सेंसर लगाए जा रहे हैं। इससे बाउंड्री पर किसी भी हलचल का अलर्ट तुरंत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पहुंच जाएगा।

संबंधित खबरें

दीवार को छूने पर घुसपैठिए को बिजली का करंट लगेगा। साथ ही, घुसपैठ या अन्य कोई गतिविधि की फोटो और स्थान की जानकारी मिल जाएगी। सीआइएसएफ के कमांडेंट नरपत सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की 15 किलोमीटर परिधि में यह सुरक्षा प्रणाली लागू की जा रही है। यह कार्य तीन चरणों में पूरा होगा, जिसमें पहले चरण का 1.2 किलोमीटर का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा।
अत्याधुनिक वीडियो एनालिटिक्स सॉटवेयर से लैस यह प्रणाली रियल-टाइम सर्विलांस को मजबूत बनाएगी। इसके अलावा, बाउंड्री के पास व्यू कटर लगाए गए हैं, जिनमें ऊंची लोहे की जालियां लगाई गई हैं। इससे बाहर से एयरपोर्ट के अंदर का दृश्य देखना असंभव होगा।
यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई: UAE से अंडरगारमेंट्स में छिपा कर लाया 2 करोड़ का सोना, गिरफ्तार

महिला बैरक का उद्घाटन, शौर्य बैरक भी होगी तैयार

सीआइएसएफ कैंप में दो मंजिला महिला बैरक का उद्घाटन सीआइएसएफ महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने किया। इसमें 42 महिला स्टाफ के रहने की सुविधा है। वहीं, एयरसाइड पर शौर्य बैरक का निर्माण भी जारी है, जो 20 जनवरी तक शुरू हो जाएगी। इसमें आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय 25 जवान उपलब्ध रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट की दीवारें होगी सेंसर युक्त, अब परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर; छूते ही लगेगा करंट

ट्रेंडिंग वीडियो