script‘BJP सरकार ने हमारे काम रोके’, गहलोत ने लगाए कई आरोप; बोले- हमें क्रेडिट मत दो, बस जल्द उद्घाटन करो | Former Rajasthan CM Ashok Gehlot said BJP government stopped our work | Patrika News
जयपुर

‘BJP सरकार ने हमारे काम रोके’, गहलोत ने लगाए कई आरोप; बोले- हमें क्रेडिट मत दो, बस जल्द उद्घाटन करो

Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी पिछली कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई उच्च शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं और संस्थानों को जानबूझकर रोका जा रहा है।

जयपुरJan 10, 2025 / 02:50 pm

Nirmal Pareek

Ashok Gehlot and CM Bhajanlal
Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पिछली कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई उच्च शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं और संस्थानों को जानबूझकर रोका जा रहा है। गहलोत ने कहा कि इन संस्थानों का उद्घाटन नहीं होना प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय है।

संबंधित खबरें

गहलोत ने अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने राजस्थान में उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए कई नए संस्थान शुरू किए थे। गहलोत ने कहा कि में इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए। हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है इसलिए इनका उद्घाटन जल्द से जल्द करना चाहिए।

अशोक गहलोत ने लगाए कई आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार क्रेडिट लेने के लिए हमारी सरकार के कामों को रोक कर बैठी है। राजस्थान में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने प्रदेश में नई पीढ़ी के लिए नए अवसर देने के लिए प्रोफेशनल कोर्स वाले संस्थान खोले जिनमें हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज शामिल हैं। परन्तु नई सरकार के आने के बाद इनकी प्रगति पर रोक सी लगा दी है।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल का बाड़मेर दौरा: सांसद उम्मेदाराम ने उठाए 4 महत्वपूर्ण सवाल, पूछा- क्या लूणी नदी में बढ़ते प्रदूषण को रोकेंगे?

हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का उठाया मुद्दा

उन्होंने कहा कि हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में तैयार है परन्तु इसे खासा कोठी से वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में हमारी सरकार द्वारा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती करने की मंजूरी दी थी परन्तु अभी तक भर्ती नहीं की जा सकी है। यही स्थिति कमोबेश डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की है। यह भी अपने नए भवन की बजाय शिक्षा संकुल से ही संचालित हो रहा है। इन विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाई गई इमारतों में क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है?
उन्होंने कहा कि जयपुर के JLN मार्ग पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की इमारत भी तैयार है परन्तु इसका भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा है। यह पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एवं MIT स्कूल ऑफ गवर्नेंस की तर्ज पर बना संस्थान है। इसे भी जल्द से जल्द से शुरुआत की जानी चाहिए।

देशभर में राजस्थान का नाम होगा- गहलोत

वहीं, अशोक गहलोत ने कहा कि फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को मिलाकर फिनटेक का नया आयाम बना है। हमारे युवा इस फील्ड में भी पढ़ाई कर आगे बढ़ें एवं काम कर सकें इसलिए हमने जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट बनाया। इस संस्थान का काम भी जल्द से जल्द पूरा कर युवाओं के हित में समर्पित करना चाहिए। ये सभी संस्थान पूरे देश में अपनी तरह के पहले संस्थान हैं। इनकी शुरुआत होने से देशभर में राजस्थान का नाम होगा।

सीएम भजनलाल से की ये अपील

मुझे लगता है कि नई सरकार को किसी ने राय दी है कि जल्दी इनका उद्घाटन करने से क्रेडिट पिछली सरकार को मिल जाएगा इसलिए इनका उद्घाटन अटकाकर रखना चाहिए जिससे जनता को लगे कि ये निर्माण कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहता हूं कि हमें इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए। हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है इसलिए इनका उद्घाटन जल्द से जल्द करना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / ‘BJP सरकार ने हमारे काम रोके’, गहलोत ने लगाए कई आरोप; बोले- हमें क्रेडिट मत दो, बस जल्द उद्घाटन करो

ट्रेंडिंग वीडियो