scriptRajasthan: इस ग्राम पंचायत के गठन को लेकर उठी आवाज, कलक्टर को दिया ज्ञापन | Rajasthan Gram Panchayat in Beabar Voice raised regarding formation memorandum given to Collector | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: इस ग्राम पंचायत के गठन को लेकर उठी आवाज, कलक्टर को दिया ज्ञापन

राजस्थान में पंचायतों के परिसीमन किए जाने की घोषणा के बाद अब नई ग्राम पंचायतों को गठन करवाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं।

जयपुरJan 10, 2025 / 10:50 am

Lokendra Sainger

gram panchayat

File Photo

राजस्थान में पंचायतों के परिसीमन किए जाने हैं। परिसीमन किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद अब नई ग्राम पंचायतों को गठन करवाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। जिला कलक्टर कार्यालय में ग्राम पंचायत गठित करने को लेकर ज्ञापन देने आने वालों का सिलसिला तेज हो गया है।

संबंधित खबरें

प्रतिदिन ग्रामीण ग्राम पंचायत गठन की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंच रहे हैं। अब तक करीब दस से अधिक गांवों के लोग कलक्टर कार्यालय पहुंच चुके हैं। ग्राम नीमगढ को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया कि श्यामगढ़ में 13 वार्ड हैं। नीमगढ़ व श्यामगढ के बीच पहाड़ी क्षेत्र है। इसके बीच खान का एरिया भी आता है। ऐसे में ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी होती है। ऐसे में नीमगढ़ खास, डेबरा बावडी, नाडी, राजोरिया का बाडिया, बानोता का बाडिया, झूठा का बाडिया, गुवारडी, आराजी गुवारडी को शामिल कर नई ग्राम पंचायत बनाई जाए।
राजस्व गांव नीमगढ़ की आबादी करीब छह हजार है। श्यामगढ ग्राम पंचायत का सबसे बडा गांव नीमगढ है। एस. के. मस्ताना, मदन, उगम सिंह, मंगल सिंह, सुबान, गोपाल, रतनसिंह, हमीद, मुबारक, छीतर समेत अन्य ने नीमगढ को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। इसी प्रकार रामगढ सेड़ोतान, खेडीखेडा समेत अन्य गांवों के लोगों ने भी ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।
सरकार ने नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन का काम को लेकर नए जिलों की समीक्षा और स्थिति साफ होने के बाद हरी झंडी दे दी है। सरकार के निर्देश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने परिसीमन से जुड़ी सभी प्रक्रिया से रोक हटा दी है। सभी जिला कलक्टर को इन नवगठित नगरपालिकाओं के परिसीमन और वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया फिलहाल शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: इस ग्राम पंचायत के गठन को लेकर उठी आवाज, कलक्टर को दिया ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो