मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने कहा कि सम्मान से गांव का विकास करने वाले सरपंचों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही वहींं दूसरे सरपंचों में भी और और विकास करने की भावना पैदा होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 20 सरपंचों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस मौके पर सरपंचों के लिए देश के नम्बर-1 सीमेंट अल्ट्राटेक का हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया।
श्रेष्ठ 140 सरपंचों में से हुआ चयनअल्ट्राटेक और पत्रिका के यशस्वी सरपंच कार्यक्रम में राज्य भर से नौ हजार से अधिक सरपंचों ने आवेदन किया था।
कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और
जयपुर में जोन स्तर पर सम्मान समारोह हुए थे। हर सम्मान समारोह में 20 सरपंचों का चयन किया गया। इन 140 सरपंचों में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए 20 सरपंचों का चयन हुआ।