scriptRajasthan New Districts: नए जिलों पर जल्द होगा फैसला, CM भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से की ये डिमांड | rajasthan new districts cm bhajanlal sharma wrote a letter to amit shah | Patrika News
जयपुर

Rajasthan New Districts: नए जिलों पर जल्द होगा फैसला, CM भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से की ये डिमांड

Rajasthan New Districts: गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

जयपुरSep 06, 2024 / 10:54 am

Lokendra Sainger

Rajasthan New Districts: पूर्ववर्ती अशोक गहलोत की सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों (Rajasthan New Districts) को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की प्रशासनिक सीमाओं को 31 दिसंबर तक खोलने का आग्रह किया है। बता दें यह पत्र दो दिन पहले लिखा गया था, जिसकी जानकारी अब सामने आयी है।

पत्र में शाह से भजनलाल शर्मा ने की ये डिमांड

सीएम भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र में लिखा है कि, ‘केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना के लिए जिलों, तहसीलों, कस्बों और गांवों जैसी प्रशासनिक इकाइयों को तय करने की राज्य की शक्तियां 01 जुलाई 2024 को फ्रिज कर दी हैं। राज्य सरकार प्रदेश में नवीन राजस्व ग्राम, उपखण्ड, तहसील, उप-तहसील कार्यालयों इत्यादि के सृजन एवं जिलों के क्षेत्राधिकार आदि में परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर आमजन को लाभान्वित करना चाहती है। अतः राजस्थान प्रदेश के जिलों, तहसीलों, कस्बों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों एवं स्थानीय निकायों आदि प्रशासनिक इकाइयों के स्थिरीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाए जाने की अनुमति शीघ्र प्रदान कराएं।’
यह भी पढ़ें

‘प्रदेश में जितनी जनसंख्या उस अनुपात में घटनाएं होती ही हैं’, मंत्री दिलावर का बेतुका बयान

इस पत्र से सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा नजर आ रही है कि दिसंबर माह तक 17 नए जिलों का क्षेत्राधिकार बदलने या उन्हें समाप्त करके छोटे जिलो को आपस में मर्ज करने का फैसला ले सकते हैं।

सीएम की अध्यक्षता में हुई थी समीक्षा बैठक

इससे पहले नए जिलों की समीक्षा के लिए गठित सेवानिवृत्त आईएएस ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर बीते सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में चर्चा हुई। सीएमओ में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे थे। हालांकि बैठक में जिले बढ़ाने और घटाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। लेकिन, यह संकेत जरूर मिले हैं कि कुछ जिलों में कटौती हो सकती है। जानकारी के मुताबिक कमेटी की अगली बैठक 15 दिन बाद होगी।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी को इस वजह से दी जमानत

इन 17 नए जिलों की होगी समीक्षा

पवार कमेटी ने जिन जिलों का परीक्षण किया है उसमें अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं, इनकी भी समीक्षा की गई है। हालांकि, पत्रावली में जोधपुर और जयपुर ग्रामीण नहीं होने से ये जिले समीक्षा के दायरे में नही आए हैं।
यह भी पढ़ें

पहली बार डोटासरा ने इस मुद्दे पर BJP का किया समर्थन, बोले- ‘सरकार कानून बनाए, हम साथ देंगे…’

उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार ने 17 जिलों के सर्वे के लिए रिटायर्ड आईएएस ललित पंवार की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित की। इस कमेटी का काम सभी जिलों में जाकर वहां की भौगोलिक, जनसंख्या, क्षेत्रफल, राजस्व समेत विभिन्न बिंदुओं पर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करना था। इसको लेकर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

विधानसभा चुनाव से पहले बने थे नए जिले

बताते चलें कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद राजस्थान के कुल जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई। लेकिन सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी जिले का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan New Districts: नए जिलों पर जल्द होगा फैसला, CM भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से की ये डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो