जयपुर को तोड़कर नए जिले बनाने के पीछे सरकार की चुनावी रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है। अभी जयपुर नगर निगम हैरिटेज में कांग्रेस का कब्जा है, जबकि ग्रेटर में भाजपा का कब्जा है। आने वाले चुनाव में हैरिटेज क्षेत्र में फिर कांग्रेस का परचम फहराया जाए, इस दृष्टि से भी जयपुर को बांटा गया है। परकोटा क्षेत्र को जयपुर उत्तर और बाहरी क्षेत्र को जयपुर दक्षिण में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले सरकार गजट नोटिफिकेशन के जरिए इलाकों का बंटवारा करेगी।
गहलोत ने की बड़ी घोषणा,19 नए जिले और तीन नए संभाग का भी एलान
ये बनाए नए संभागीय मुख्यालय
बांसवाड़ा, पाली और सीकर
ये बनाए नए जिले
अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और भीलवाड़ा का शाहपुरा