आग लगने से उठे बदबूदार धुएं ने आसपास के निवासियों को परेशान कर दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया।
पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि देर रात कोई व्यक्ति वाहन द्वारा यहां मेडिकल वेस्ट डालकर गया था। दूसरी घटना में डीपी में लगी आग बुझाई
वहीं एक अन्य मामले में वार्ड पार्षद की सूचना पर खेड़कीमोड़ स्थित एक विद्युत निगम की डीपी में लगी मामूली आग को भी दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि डीपी में चिंगारी के कारण मामूली आग लगी थी। गनीमत रही की सर्द मौसम के कारण आगजनी से कोई क्षति नहीं हुई।