दर्शक क्षमता का पूरा ध्यान रखा जाए
सीएम भजनलाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान मण्डपम के निर्माण की तैयारियों को लेकर बैठक की। सीएम भजनलाल ने कहा कि भारत मण्डपम की तर्ज पर
जयपुर में राजस्थान मण्डपम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें बनने वाले एग्जीबिशन हॉल, ओपन हॉल तथा ऑडिटोरियम में दर्शक क्षमता का पूरा ध्यान रखा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकें।
यूनिटी मॉल में होगी सभी आवश्यक सुविधाएं
सीएम भजनलाल ने कहा कि मेक इन इंडिया तथा वन नेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मंडपम में यूनिटी मॉल का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस मॉल में सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहां संसाधन विकसित किया जाए। उन्होंने मंडपम में बनने वाले यूनिटी मॉल, पार्किंग, दुकानें एवं ऑडिटोरियम सहित पूरे मास्टर प्लान की समीक्षा की।
बैठक में उपस्थित थे कई अफसर
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा, रिको के प्रबंध निदेशक इंद्रजीत सिंह, एनबीसीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक के पी महादेव स्वामी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
क्या है राजस्थान मंडपम जानें?
भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान में भी ‘राजस्थान मंडपम’ बनाया जा रहा है। राजस्थान मंडपम करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में 35 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा। राजस्थान मंडपम बनने के बाद एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं मिल सकेंगी।