scriptराजस्थान में यहां पर 11 नवंबर शाम से 13 नवंबर शाम तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों | Rajasthan Liquor shops will remain closed here from 11-13 November Excise department issued order know why | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में यहां पर 11 नवंबर शाम से 13 नवंबर शाम तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों

Rajasthan Excise Department Big Order : आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर राजस्थान के इन क्षेत्रों में 11 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 13 नवंबर शाम 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।

जयपुरOct 21, 2024 / 05:33 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Liquor shops will remain closed here from 11-13 November Excise department issued order know why
Rajasthan Excise Department Big Order : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों में 11 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 13 नवंबर शाम 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।

आबकारी विभाग का आदेश जारी

वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह के जारी आदेश के अनुसार झुंझुनू, रामगढ़ (अलवर), दौसा, देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर) सलूंबर (उदयपुर) एवं चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 11 नवंबर को शाम 6 बजे से, 13 नवंबर को शाम 6 मतदान समाप्ति तक इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और इनके तीन किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र में भी सूखा दिवस रहेगा।
यह भी पढ़ें

Weather Updates : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 90 मिनट में इन 4 संभाग में होगी हल्की-मध्यम बारिश

23 नवंबर को जिला मुख्यालय पर भी रहेगा सूखा दिवस

साथ ही मतगणना दिवस 23 नवंबर, 2024 को जिला मुख्यालय झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर एवं जिला डूंगरपुर की नगरपालिका या नगर परिषद क्षेत्र में भी सूखा दिवस घोषित किया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां पर 11 नवंबर शाम से 13 नवंबर शाम तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो