scriptJaipur: निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी बस, तीस बच्चे सवार थे, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर | rajasthan jaipur school bus crash under construction bridge | Patrika News
जयपुर

Jaipur: निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी बस, तीस बच्चे सवार थे, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर

Jaipur School Bus Crash: घटना में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए, जबकि बस ड्राइवर और एक शिक्षक भी चोटिल हुए हैं।

जयपुरDec 27, 2024 / 12:13 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur School Bus Crash: राजधानी जयपुर के चौमूं क्षेत्र के नजदीक नेशनल हाईवे52 पर भोजलावा कट के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय इंस्टिट्यूट की एक स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी। हादसे के समय बस में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। घटना में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए, जबकि बस ड्राइवर और एक शिक्षक भी चोटिल हुए हैं।
हादसे के दौरान बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी। मौके पर स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोचिंग प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। घायल बच्चों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं कि आखिर हादसा किस कारण से हुआ…। फिलहाल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूलों का सरकार ने अवकाश कर दिया है, उसके बाद भी कोचिंग वाले और कुछ स्कूल संचालक बच्चों को बुला रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी बस, तीस बच्चे सवार थे, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो