एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने दी स्थिति की जानकारी
जयपुर के भांकरोटा अजमेर रोड पर हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने हादसे से जुड़े ताजा हालातों की जानकारी दी।डॉ. माहेश्वरी के मुताबिक, “कल और आज दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। हालांकि, अब तक इस हादसे में कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 10 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई, जबकि 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।”