scriptBhankrota Fire Incident: एक और मौत, संख्या बढ़कर 19, कई अभी भी ICU में, स्कीन ट्रांसप्लांट भी नहीं बचा पा रहा जान | Bhankrota fire incident: Bhank one more death, number rises to 19, many still in ICU, even skin transplant is not able to save lives | Patrika News
जयपुर

Bhankrota Fire Incident: एक और मौत, संख्या बढ़कर 19, कई अभी भी ICU में, स्कीन ट्रांसप्लांट भी नहीं बचा पा रहा जान

Bhankrota fire incident: अब तक इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो चुकी है।

जयपुरDec 26, 2024 / 11:05 am

JAYANT SHARMA

Bhankrota fire incident: भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार देर रात एक और घायल लालाराम, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लालाराम 60 प्रतिशत तक झुलस चुका था और उसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब तक इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो चुकी है। मंगलवार रात से बुधवार रात तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

गंभीर हालत में कई मरीज

एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, अब भी दस से ज्यादा मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इनमें से दो-तीन वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे मरीजों के अगले 48 घंटे अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।
Bhankrota fire news

स्किन ट्रांसप्लांट भी नहीं बचा सका जान

इस हादसे में झुलसे दो मरीजों, विजेंद्र और लालाराम का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था। हालांकि, दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। विजेंद्र की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी और अब लालाराम ने भी दम तोड़ दिया।

अज्ञात शवों की पहचान पूरी

हादसे के बाद एसएमएस अस्पताल में चार अज्ञात शव लाए गए थे। डीएनए जांच के बाद तीन शवों की पहले ही पहचान हो चुकी थी। बुधवार को चौथे शव की पहचान कालूराम के रूप में हुई। कालूराम चित्तौड़गढ़ निवासी थे और उदयपुर से आने वाली बस के खलासी थे।
Bhankrota Fire News
default

मृतकों और घायलों के परिवारों में शोक

इस घटना ने पीड़ित परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। कई परिवार अब भी अस्पताल के बाहर अपने प्रियजनों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बीते दिन तीन घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, लेकिन अब भी अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस अग्निकांड के बाद अलग-अलग जांच एजेंसिया अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटी हुई हैं।हादसे के कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने का काम जारी है। केंद्र और राज्य सरकार मुआवजा दे चुकी हैं।

Hindi News / Jaipur / Bhankrota Fire Incident: एक और मौत, संख्या बढ़कर 19, कई अभी भी ICU में, स्कीन ट्रांसप्लांट भी नहीं बचा पा रहा जान

ट्रेंडिंग वीडियो