scriptजयपुर के RUHS हॉस्पिटल में युवती के पेट से निकाली 10 किलो की गांठ | Rajasthan jaipur RUHS Hospital 10 kg lump removed from girl stomach | Patrika News
जयपुर

जयपुर के RUHS हॉस्पिटल में युवती के पेट से निकाली 10 किलो की गांठ

Jaipur News: डॉक्टरों ने बताया कि हार्मोन्स में बदलाव के कारण अक्सर ऐसी गांठ मानव शरीर में बनती है।

जयपुरDec 08, 2024 / 08:13 am

Alfiya Khan

RUHS HOSPITAL
जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के डॉक्टरों ने एक युवती का ऑपरेशन कर पेट से 10 किलो की गांठ निकाली है। डॉक्टरों ने बताया कि हार्मोन्स में बदलाव के कारण अक्सर ऐसी गांठ मानव शरीर में बनती है। इससे मरीज के दर्द तो नहीं होता, लेकिन पेट फूल कर बड़ा हो जाता है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अब्बास अली जैदी के नेतृत्व में उनकी टीम ने यह ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर हनुमानाराम खोजा ने बताया कि युवती पिछले दिनों ओपीडी में दिखाने आई। जहां उसकी जांच करने के बाद पेट में गांठ का पता चला। गांठ में लिक्विड भरा था, इस कारण गांठ का वजन करीब 10 किलो हो गया था।
युवती का ऑपरेशन दूरबीन के जरिये किया गया। इस दौरान पहले गांठ को पंक्चर करके छोटा किया गया। उसके बाद पेट से पानी बाहर निकालकर गांठ के कवर एरिया को बाहर निकाला गया। डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब युवती ठीक है। उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दो-तीन दिन ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मरीज को छुट्टी दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के RUHS हॉस्पिटल में युवती के पेट से निकाली 10 किलो की गांठ

ट्रेंडिंग वीडियो