हिसार-अमृतसर रेलसेवा तीन दिन रहेगी रद्द
शशि किरण ने बताया कि इसी तरह ट्रेन संख्या 14653 हिसार-अमृतसर रेलसेवा 15 से 17 मई तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14654 अमृतसर-हिसार रेलसेवा एवं ट्रेन संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, ट्रेन संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा 14 से 16 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। यह भी पढ़ें – कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन सिर्फ दिल्ली तक चलेगी
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 14 से 16 मई तक बठिण्डा तक संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा बठिण्डा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 14 से 16 मई तक अंबाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी और यह रेलसेवा अंबाला -बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा 14 से 16 मई तक दिल्ली तक संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन जम्मू तवी नहीं दिल्ली से चलेगी
इसी तरह ट्रेन संख्या 14662 जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा 14 से 16 मई तक जम्मू तवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 14 से 16 मई तक बठिंडा तक संचालित होगी और यह रेलसेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। अंबाला से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 15 से 17 मई तक बठिंडा से संचालित होगी और यह रेलसेवा अंबाला-बठिण्डा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
ऋषिकेश-बाडमेर ट्रेन बठिंडा से होगी संचालित
ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-बाडमेर 14 से 16 मई तक ऋषिकेश के स्थान पर बठिंडा से संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा ऋषिकेश-बंठिडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। बाडमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 14 से 16 मई तक बठिंडा तक संचालित होगी और यह रेलसेवा बंठिडा-ऋषिकेश के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा 14 से 16 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। इसी तरह जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12414 जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 14 से 16 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित होगी।