क्या है पियर्सिंग
कानों को छेदवाना और उसमें कुंडल या किसी प्रकार के आभूषण को पहनना पियर्सिंग कहलाता है। बॉडी के अलग-अलग हिस्सों पर पियर्सिंग करवाना बॉडी पियर्सिंग कहलाता है। कई युवा फैशन के लिए पियर्सिंग करा रहे हैं। शॉप ओनर्स का कहना है कि लोप और फ्लैट पियर्सिंग सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इसकी बड़ी वजह यह है कि पियर्सिंग फैशन को नया लुक देने के साथ डिप्रेशन, एंजाइटी और माइग्रेन की समस्या में फायदेमंद होता है। पियर्सिंग से एकाग्रता भी बढ़ती है।राजस्थान में बजरी का आया नया व सस्ता विकल्प, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उठाया बड़ा कदम
मेरे फैशन को देता है नया लुक
मैंने थ्रोट और लिप्स पियर्सिंग कराया है। यह मेरे फैशन को नया लुक देता है। पियर्सिंग मुझे काफी फैशनेट करता है। – दीपांकरBikaner News : पारे के साथ ही सोना-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट
दोस्तों की सलाह पर कराया रॉन्च पियर्सिंग
मैंने रॉन्च पियर्सिंग कराया है। ईयर पियर्सिंग पहले से ही करा रखी है। कई दोस्त पियर्सिंग करा रखे हैं और उनकी सलाह पर मैंने रॉन्च पियर्सिंग कराया। – हंसाराजस्थान के इस जिले में कलक्टर ने जारी किए आदेश, कल भी बंद रहेंगे स्कूल
माइग्रेन, डिप्रेशन से दिलाते हैं राहत
कई वर्षों से पियर्सिंग शॉप चला रहा हूं। शुरुआत में सिर्फ युवतियां ही पियर्सिंग करती थीं। अब युवक भी पियर्सिंग करा रहे हैं। कई ऐसे पियर्सिंग, जो माइग्रेन, डिप्रेशन से राहत दिलाते हैं।Hindi News / Jaipur / New Trend : पियर्सिंग के दीवाने हुए युवक, बॉडी पियर्सिंग में बढ़ रही यंगस्टर्स की दिलचस्पी