scriptMental Health Day : घरेलू महिलाओं में भी बढ़ रही है शराब पीने-पिलाने की दीवानगी, वजह जानकर चौंक जाएंगे | Rajasthan Jaipur Domestic Women increasing Drinking and Serving Alcohol Craze You shocked to know loss | Patrika News
जयपुर

Mental Health Day : घरेलू महिलाओं में भी बढ़ रही है शराब पीने-पिलाने की दीवानगी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Mental Health Day : महिलाओं-युवतियों में पीने-पिलाने की दीवानगी बढ़ रही है। इससे उनके शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शराब का शौक सेहत पर भारी पड़ रहा है। जानें क्या है वजह।

जयपुरOct 10, 2024 / 12:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur Domestic Women increasing Drinking and Serving Alcohol Craze You shocked to know loss

Mental Health Day (File Photo)

Mental Health Day : युवतियों व महिलाओं में शराब पीने की लत तेजी से बढ़ रही है। इनमें कामकाजी ही नहीं घरेलू महिलाएं भी शामिल हैं। इससे उनके शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। परिजन भी इस लत को छुड़वाने के लिए महिलाओं-युवतियों को लेकर मनोरोग विशेषज्ञों के पास पहुंच रहे हैं। जयपुर में रोजाना ऐसे केस आ रहे हैं। अकेले मनोचिकित्सा केंद्र की बात करें तो डेढ़ साल पूर्व तक जहां महीने में एक-दो केस आते थे, वो अब बढ़कर 15 से 20 हो गए हैं। इस संबंध में मनोरोग विशेषज्ञों का कहना है कि उनके पास आने वाले केस दो कैटेगरी में आ रहे हैं। एक कैटेगरी न्यू एज वर्किंग क्लास तो दूसरी कैटेगरी मिडिल क्लास है। दोनों में युवतियां और महिलाएं शामिल हैं। लेकिन न्यू एज वर्किंग क्लास कैटेगरी के केस सर्वाधिक आ रहे हैं। इनकी उम्र 22 से 34 साल तक है। इनमें शराब की लत के केस बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। लेकिन व्यावसायिक आवश्यकता, भावनात्मक कारण, तलाक, पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध, प्रेम प्रसंग में विफलता, करियर में निराशा, आर्थिक तंगी, शादी में देरी जैसे कई कारण बताए जा रहे हैं।
Mental Health Day
Mental Health Day

भ्रूण में विकृतियों की आशंका

विशेषज्ञों ने बताया कि शराब पीने से महिलाओं में ऑव्यूलेशन कम हो जाता है। इस कारण कई महिलाओं को बेबी कंसीव करने में भी परेशानी होती है। कोई महिला कंसीव कर भी ले तो कई भ्रूण में साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। ऐसे में हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए दोनों पार्टनर की फर्टिलिटी का अच्छा होना जरूरी होता है। प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन माह महत्वपूर्ण होते हैं।
ऐसे मेें यदि कोई महिला अपनी ड्रिंकिंग हैबिट को जारी रखती है, तो भ्रूण में कई तरह की विकृतियों की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें –

बल्ले-बल्ले, लो आ गए अब तीन दिन के अवकाश, 11, 12 व 13 को स्कूल, कॉलेज,सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद

यों पा सकते छुटकारा

विशेषज्ञों का कहना है कि शराब की लत को छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। समय रहते इलाज करवाएं। टेलीमानस की हेल्पलाइन कॉल करके मदद ले सकते हैं। नशा छुड़वाने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी काम कर रही हैं। उनकी भी मदद ली जा सकती हैं। निजी मनोचिकित्सा केंद्र में भी जा सकते हैं।
Mental Health Day
Mental Health Day

बेबी कंसीव में भी दिक्कत

मनोचिकित्सा केंद्र अधीक्षक डॉ. ललित बत्रा ने कहा बेबी कंसीव में भी दिक्कत आ रही है। शुरुआत में उनकी काउंसलिंग करते हैं, उन्हें मोटिवेट किया जाता है। फिर उन्हें दवाइयां दी जाती हैं ताकि उन्हें तलब न हो। धीरे-धीरे उनकी लत छूट जाती है।

Hindi News / Jaipur / Mental Health Day : घरेलू महिलाओं में भी बढ़ रही है शराब पीने-पिलाने की दीवानगी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो