नकली कस्टमर केयर नम्बर की संख्या बढ़ी
जयपुर शहर के साइबर एक्सपर्ट्स ने बताया कि इन दिनों वेबसाइट्स के नकली कस्टमर केयर नंबर बनाने के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन ऑर्डर का सिलसिला भी काफी बढ़ गया है। जहां रोजमर्रा के दिनों में ऑर्डर देने के 4-5 दिन में पार्सल की डिलीवरी हो जाती है, वहीं त्योहारी सीजन में पार्सल डिलीवरी में भी लंबी वेटिंग आ रही है। ऑर्डर देने के कई हफ्तों तक खरीदारों को पार्सल नहीं मिल रहा है। एक-दो हफ्ते तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। परेशान होकर लोग कस्टमर केयर पर फोन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Good News : अब राजस्थान में दुधारू पशु की मौत पर मिलेगी आर्थिक मदद, जानें क्या करना होगा यह कहती है रिपोर्ट
इंडियन क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 7 हजार, 061.51 करोड़ रुपए साइबर क्राइम में गवां दिए हैं। अप्रेल, 2024 तक ऑनलाइन साइबर क्राइम को लेकर 74 लाख से ज्यादा शिकायत दर्ज हो चुकी। इनमें 34 फीसदी शिकायत फर्जी कस्टमर केयर नंबर से होने वाले क्राइम की है।