scriptRajasthan: 2 दिन पहले हुए तबादलों पर लगेगा स्टे! कोर्ट जाने की तैयारी में कई अफसर, उधर विभाग भी मुस्तैद | Rajasthan in stay on transfers list made 2 days ago Many officers are go to court | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: 2 दिन पहले हुए तबादलों पर लगेगा स्टे! कोर्ट जाने की तैयारी में कई अफसर, उधर विभाग भी मुस्तैद

Rajasthan Transfer List: राजस्थान के नगरीय निकायों में दो दिन पहले हुए तबादलों से कई अफसर कोर्ट जाने की तैयारी में है। इसे देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने कोर्ट में कैविएट दायर करने की तैयारी कर ली है।

जयपुरOct 16, 2024 / 09:05 am

Lokendra Sainger

Transfer List: राजस्थान के नगरीय निकायों में दो दिन पहले हुए तबादलों से कई अफसर कोर्ट जाने की तैयारी में है। इसे देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने कोर्ट में कैविएट दायर करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर, जीएस गिल को हाईकोर्ट जयपुर, राजकीय अधिवक्ता राजेन्द्र दाधीच को राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण (रेट) जोधपुर और अधिवक्ता विष्णु दयाल शर्मा को रेट जयपुर में पैरवी के लिए अधिकृत किया है।

155 अधिकारियों के हुए तबादले

विभाग ने 13 अक्टूबर को देर रात तबादला सूची जारी की थी। इसमें जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज समेत प्रदेश की कई नगरीय निकायों से उपायुक्त, अधिशासी अधिकारी, राजस्व अधिकारी से लेकर कर निर्धारक बदले गए थे। इस सूची में 155 अफसर शामिल हैं। जबकि बीस अधिकारियों को दूसरे निकायों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, SC ने खारिज किया सरकार का तर्क

जयपुर में दोनों नगर निगमों से चार उपायुक्तों का तबादले किए हैं। जिसमें नवीन भारद्वाज का स्थानांतरण चर्चा में रहा। सूची में सबसे चर्चित नाम मोनिका सोनी का रहा, जो जयपुर आने में सफल रहीं। उन्हें राजस्व अधिकारी के अलावा उपायुक्त उद्यान की जिम्मेदारी भी दी गई है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही तबादले किए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: 2 दिन पहले हुए तबादलों पर लगेगा स्टे! कोर्ट जाने की तैयारी में कई अफसर, उधर विभाग भी मुस्तैद

ट्रेंडिंग वीडियो