scriptटूटेगा 35 साल पुराना राजस्थान हाउस, बनेगा नया पांच सितारा राजस्थान हाउस | Rajasthan house will be broken,5 star Rajasthan house will be built | Patrika News
जयपुर

टूटेगा 35 साल पुराना राजस्थान हाउस, बनेगा नया पांच सितारा राजस्थान हाउस

नया भवन बनाने के लिए सरकार जुलाई में कर सकती है भूमि पूजन

जयपुरMay 26, 2022 / 01:13 pm

Arvind Singh Shaktawat

टूटेगा 35 साल पुराना राजस्थान हाउस, बनेगा नया पांच सितारा राजस्थान हाउस

टूटेगा 35 साल पुराना राजस्थान हाउस, बनेगा नया पांच सितारा राजस्थान हाउस


अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।
दिल्ली में मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारियाें के रुकने के लिए करीब 35 साल पहले बनाया गया राजस्थान हाउस तोड़ा जाएगा। इसकी जगह सरकार नया पांच सितारा स्तर का राजस्थान हाउस बनाएगी। राजस्थान हाउस के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाए जाने की लम्बे समय से मांग उठ रही थी। सरकार ने इस नए पांच सितारा राजस्थान हाउस को बनाने के लिए करीब डेढ सौ करोड़ रुपए खर्च करने पर सैद्धां तिक सहमति दे दी है और वित्तीय स्वीकृति भी जारी होने वाली है।
राज्य सरकार लम्बे समय से राजस्थान हाउस का नया भवन बनाने पर विचार कर रही थी, पिछले वर्ष इसे बनाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहमति दे दी थी। इसके बाद अ धिकारियों ने नए भवन को किस तरह से बनाया जाए। इस पर मंथन शुरू कर दिया था। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री को नए भवन के नक्शे का प्रस्तुतिकरण दिया था। भवन कैसा बनेगा, इसका थ्री डी मेप भी बना लिया गया है। राजस्थान हाउस में अ ति थियों को रोकने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जल्द ही वर्तमान भवन को तोड़ने का काम भी शुरू हो जाएगा। सरकार का प्रयास है कि नए भवन बनाने के लिए भूमि पूजन अगस्त माह में हो जाए। भू मि पूजन के बाद नए भवन को बनने में करीब डेढ साल लग सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों और अफसरों के लिए रुकने की ये है दरें
राजस्थान हाउस में रुकने के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित हैं। विधायक, अ धिकारियों को उनकी श्रेणी के अनुसार रुकने की दरें तय की हुई है। इन लोगों को 400 रुपए से लेकर 1200 रुपए एक रात रुकने के लिए चुकाने होते हैं। यह दरें वीआईपी सुईट के लिए है। एसी कमरे के लिए श्रेणी वार प्रतिदिन का किराया 400 रुपए से लेकर 600 रुपए तय किया गया है।
निजी व्यक्ति भी रुक सकता है राजस्थान हाउस में
राजस्थान हाउस में सीएम, मंत्री, विधायक या अफसर ही नहीं निजी व्य क्ति भी रुक सकता है। बस उसे पैसा ज्यादा देना होगा। राजस्थान हाउस के वीआईपी सुईट में यदि किसी निजी व्य क्ति को रुकना है तो उसे 5500 रुपए प्रति दिन के चुकाने होंगे। इसी तरह यदि एसी कमरा चाहिए तो इसके लिए 3500 रुपए चुकाने होंगे।

वर्तमान भवन
— करीब 35 साल पहले बना था।
— एक भवन है, जो छह मंजिला है
— 60 कमरे हैं।
– 52 गाडि़यों की पार्किंग है।

नए भवन में होगा ये
— अब इस तरह ये बनाया जाएगा कि दो भवन होंगे और दोनो अंदर से कनेक्टेट होंगे
— विभिन्न श्रेणी के 89 कमरे होंगे
— 48 सामान्य कमरे, 31 वीआईपी सुईट्स, 9 वीवीआईपी सूईट्स, एक मुख्यमंत्री सूईट होगा।
— प्रस्तावित भवन में राजस्थान की पारंपरिक वास्तुकला को दिखाया जाएगा।
—दो बेसमेंट, ग्राउंड प्लस छह फ्लोर होंगे।
— सीएम, वीवीआईपी और वीआईपी कमरों के लिए अलग से आने—जाने का रास्ता होगा, लिफ्ट भी अलग होगी।
— जिम, योगा, इंडोर गेम्स के लिए भी जगह होगी। टेरेस गार्डन भी बनाया जाएगा।
— राजस्थानी केफेटेरिया भी बनाया जाएगा, जिसमें बाहरी लोग खान-पान के लिए आ सकेंगे।
— 164 गाडियों की एक साथ हो सकेगी पार्किंग
— भवन निर्माण पर 150 करोड रुपए होंगे खर्च, खर्च तीन से पांच प्रतिशत बढ़ सकता है।
सीएम सुईट की यह होगी खास विशेषता
— सीएम सुईट्स 154 स्क्वायर मीटर का होगा। इसमें सीएम का ऑफिस होगा, कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा। सीएम कॉन्फ्रेंस हॉल हाईटेक बनाया जाएगा, जहां सीएम एक बार में करीब पन्द्रह लोगों के साथ बैठक कर सकेंगे। सीएम के लिए डाइनिंग रूम भी होगा। सीएम के सोने के लिए भी अलग से कमरा होगा। सीएम सुईट दूसरे फ्लोर पर होगा।

Hindi News / Jaipur / टूटेगा 35 साल पुराना राजस्थान हाउस, बनेगा नया पांच सितारा राजस्थान हाउस

ट्रेंडिंग वीडियो