जयपुर तक जाम कर दिया जाएगा…
नागर ने दूदू ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सभागार में जिला बचाओ आंदोलन की शुरुआत कर वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार व दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को आड़े हाथ लेकर चेतावनी दी कि सरकार पुनर्विचार करें नहीं तो पहले पड़ाव में दूदू और बाद में जयपुर तक जाम कर दिया जाएगा।
60 अंग्रेजी स्कूलों पर भी ‘तलवार’
वहीं सरकार ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 60 अंग्रेजी स्कूलों पर भी तलवार लटका रखी है। क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय और उपेक्षा का बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं भाजपा निर्वाचित जनप्रतिनिधि बेलगाम हो गए हैं। किसान का बीमा भुगतान, मनरेगा, पेंशन सहित कई विकास कार्य को रोक दिया गया जिससे दूदू की जनता ठगा सा महसूस कर रही है।
बिना परीक्षण कराए दूदू जिले को निरस्त कर दिया
नागर ने कहा कि बिना परीक्षण कराए 16 माह पूर्व बनाए गए दूदू जिले को निरस्त कर दिया। सांसद भागीरथ चौधरी केंद्र में मंत्री है, वहीं विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद हैं। इसके बावजूद जिला निरस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीराम खुर्डिया, श्रीराम सारण, पंसस जितेश चौधरी, कमल चौधरी, आरिफ शेख , दुर्गादत शर्मा, तेजकरण चौधरी, विनोद दायमा, बी. सी. भाकर, सद्दाम नागौरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।