शुक्रवार को जयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज धूप रहने के साथ ही रिमझिम बूंदाबांदी हुई। शाम सात बजे के करीब अचानक तेज हवाओं के साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट हुई। टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर, जगतपुरा, मालवीय नगर में हल्की बारिश हुई।
इधर, पश्चिमी
राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। माउंट आबू में 44.4, हनुमानगढ़ के ढाबा में 48.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में 3, सीकर में तीन, डबोक में 7.1, अजमेर में 10.2, डूंगरपुर में 12, जालौर में 5, श्रीगंगानगर में 11.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ अति भारी बारिश होने की आशंका जताई है। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है।