40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई हवा, झमाझम बरसे मेघ ( rain in rajasthan )
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिनभर मौसम ठंडा रहा। सुबह से लेकर शाम तक हल्की बारिश का दौर चलता रहा। शाम 6 बजे बाद अचानक बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। रात आठ बजे बाद 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली और आधे घंटे तक बारिश हुई। दोपहर में मानसरोवर सहित शहर के कई इलाके में जोरदार बारिश हुई। इससे सडक़ें लबालब हो गई। इधर शाम को छह बजे फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के साथ अचानक तेज आंधी भी शुरू हुई। रात आठ बजे बाद फिर बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में 5.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिनभर में जयपुर में 10.4 एमएम बरसात रेकॉर्ड हुई।
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 5.11 , चित्तौडगढ़़ के बड़ीसादड़ी में 4, प्रतापगढ़ में 2 इंच, अरनोद, धरियावद, छोटीसादड़ी में 1-1 इंच और पीपलखूंट में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ में 7 बांधों पर चादर चली। वीरावली गांव में बिजली गिरने से महिला झुलस गई। हाड़ौती में बीते 24 घंटे में 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले में कई मार्ग बंद रहे। झालावाड़ में राजगढ़ बांध का जलस्तर 372.90 आरएल मीटर तक पहुंच गया, बांध के 7 गेट खोले। वहीं कालीसिंध बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।
उदयपुर के गींगला में खारवा रेलवे अंडर पास में बारिश से भरे पानी में एक निजी स्कूल बस फंस गई। अंदर सवार बच्चे चिल्लाने लगे, बड़े बच्चे बस की छत पर बैठकर बचाने की गुहार करते रहे। बाद में ग्रामीणों ने सभी 13 बच्चों को निकाला।
श्रीपुरा गांव के निकट शुक्रवार दोपहर बनास नदी में दो बालक डूब गए। इनमें शोएब (8) को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि आशिक (15) बह गया। देर रात तक गोताखोर समेत क्षेत्र के लोग उसकी तलाश में लगे रहे।
वहीं पिड़ावा क्षेत्र के कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर का अगला हिस्सा ढह गया। गनीमत रही की मंदिर में कोई नहीं था, इससे बड़ा हादसा टल गया। भवानीमंडी में मकान की दीवार टूटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।