scriptराजस्थान में 11 आईएएस अफसरों के तबादले-पोस्टिंग, देखें सूची | Rajasthan government transfers, re-designates 11 IAS officers | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 11 आईएएस अफसरों के तबादले-पोस्टिंग, देखें सूची

राज्य सरकार ने बुधवार को 11 आईएएस के तबादले व पदस्थापन किए हैं। सूची में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद 7 आईएएस अफसरों को जिलों के अलग-अलग उपखंड में उपखंड अधिकारी के पद पर पहली पोस्टिंग दी गई है।

जयपुरJul 21, 2021 / 07:54 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan government transfers, re-designates 11 IAS officers

राज्य सरकार ने बुधवार को 11 आईएएस के तबादले व पदस्थापन किए हैं। सूची में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद 7 आईएएस अफसरों को जिलों के अलग-अलग उपखंड में उपखंड अधिकारी के पद पर पहली पोस्टिंग दी गई है।

जयपुर। राज्य सरकार ने बुधवार को 11 आईएएस के तबादले व पदस्थापन किए हैं। सूची में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद 7 आईएएस अफसरों को जिलों के अलग-अलग उपखंड में उपखंड अधिकारी के पद पर पहली पोस्टिंग दी गई है। कार्मिक विभाग ने दौसा और भरतपुर जिला परिषद के सीईओ और बूंदी उपखंड अधिकारी को एपीओ कर दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निकाय उपचुनाव व पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन से जुडे अधिकारी आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही नई जगह पर कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।
इनका यहां हुआ तबादला
प्रताप सिंह—मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल परिषद एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा, दौसा
सुशील कुमार—मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी म्हाडा भरतपुर
रोहिताश्व सिंह तोमर—मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बीड़ा) अलवर
अमित यादव—सहायक सीईओ स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
इन आईएएस को मिली पहली पोस्टिंग
कनिष्क कटारिया—एसडीओ—रामगंज मंडी कोटा
राहुल जैन—एसडीओ चौंमू जयपुर
सलोनी खेमका—एसडीओ बडगांव उदयपुर
रिषभ मंडल—एसडीओ सुमेरपुर पाली
गिरधर—भवानीमंडी—झालावाड
धिगदे स्नेहिल नाना—एसडीओ झाडोल उदयपुर
ललित गोयल—एसडीओ बूंदी

इनको किया एपीओ
लक्ष्मीकांत बालोत—सीईओ जिला परिषद दौसा
राजेन्द्र सिंह चारण—सीईओ जिला परिषद भरतपुर
कैलाश चंद गुर्जर—एसडीओ बूंदी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 11 आईएएस अफसरों के तबादले-पोस्टिंग, देखें सूची

ट्रेंडिंग वीडियो