scriptRajasthan: सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, PM और CM को भेजा ज्ञापन | Rajasthan Government employees placed this demand before Diwali sent memorandum to PM and CM | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, PM और CM को भेजा ज्ञापन

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले अपनी मांगों को लेकर पीएम और सीएम को ज्ञापन सौंपा है।

जयपुरOct 03, 2024 / 08:56 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में गांधी जयंती पर बुधवार को राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) से जुड़े पदाधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। साथ ही लंबित मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन भेजा गया।
अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि राजस्थान के कर्मचारियों का एनपीएस मद में रोके हुए 41 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार को लौटाने, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, आठवें वेतन आयोग का गठन और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग ज्ञापन में की गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के नए उपखण्ड, तहसील व उप-तहसीलों का बदलेगा नक्शा, आदेश जारी

जयपुर जिला संयोजक मुकेश मीधा ने बताया कि गांधी सर्कल पर पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के लिए सत्याग्रह धरना दिया और नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने 131 अधिकारी बदले, पंचायती राज विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, यहां देंखे लिस्ट

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, PM और CM को भेजा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो