scriptGood News : राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, उपभोक्ताओं की जागरूकता को बनेगा मोबाइल एप | Rajasthan Government Big Initiative Consumer Awareness Made for Mobile App | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, उपभोक्ताओं की जागरूकता को बनेगा मोबाइल एप

Good News : राजस्थान की जनता के लिए एक अच्छी खबर। अब उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए मोबाइल एप बनाया जाएगा

जयपुरMar 07, 2024 / 06:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_government.jpg

Rajasthan Government

Rajasthan Government Big Initiative : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि अब उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं जागरूकता के लिए मोबाइल एप बनाया जाएगा। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही अपने अधिकारों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। प्रमुख शासन सचिव ने गुरुवार को सचिवालय में उपभोक्ता मामले विभाग की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को बताया कि 15 मार्च से विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके प्रचार की शुरुआत की जाएगी।

उपभोक्ता के साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं हो, इसकी जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तर पर सेमिनार, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः सात हजार,पांच हजार एवं तीन हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाने का निर्णय लिया गया है।



भास्कर ए. सावंत भास्कर ए. सावंत ने विद्युत वितरण निगम की फाल्ट रेक्टिफिकेशन टीम के वाहनों पर जागरूकता संबंधी संदेश व स्लोगन लिखवाए जाने एवं राजस्थान के चयनित 25 राजकीय महाविद्यालयों के उपभोक्ता क्लबों को उपभोक्ता जागरूकता के लिए 20 हजार रुपए प्रति क्लब आवंटित करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं को दिए कई तोहफे, जानकर हो जाएंगे खुश



भास्कर ए. सावंत ने बताया कि प्रत्येक जिले में किसी भी न्यायालय द्वारा दोषी पाए गए मिलावटखोर एवं धोखाधड़ी करने वाले दुकानदारों की दुकान के बाहर उनकी फोटो सहित दोष का बोर्ड बनवाकर जिला कलक्टर के माध्यम से लगवाया जाएगा ताकि आम उपभोक्ता इस जानकारी से जागरूक एवं लाभान्वित हो सके।

यह भी पढ़ें – Good News : पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान में 237 विद्यालय का चयन, सबसे अधिक इस जिले से चुने गए

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, उपभोक्ताओं की जागरूकता को बनेगा मोबाइल एप

ट्रेंडिंग वीडियो