scriptGood News: राजस्थान के इस जिले को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान, CM भजनलाल ने आर्किटेक्ट की चर्चा | Rajasthan gets a big gift before Diwali, Govardhan Parikrama route will get world-class recognition | Patrika News
जयपुर

Good News: राजस्थान के इस जिले को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान, CM भजनलाल ने आर्किटेक्ट की चर्चा

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के राजस्थान में पड़ने वाले क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अब विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी।

जयपुरOct 15, 2024 / 09:22 am

Lokendra Sainger

धार्मिक आस्था के केन्द्र गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के राजस्थान में पड़ने वाले क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अब विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। सरकार इस क्षेत्र को सुख-सुविधाओं के साथ ही ब्रज क्षेत्र की शिल्प व स्थापत्य कला के एक नए केन्द्र के रूप में विकसित करेगी। इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की एक आर्किटेक्ट के साथ विस्तृत चर्चा हो चुकी है। इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट के तहत गोवर्धन परिक्रमा के राजस्थान क्षेत्र को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां वैदिक विश्वविद्यालय, वाटर फ्रंट डवलपमेंट, ग्रीन बेल्ट डवलपमेंट, कृष्ण लीलाओं से संबंधित थियेटर, गोशाला तथा यात्रियों के लिए बस टर्मिनल एवं पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

कृष्ण की मूर्ति भी बनेगी

इस प्रोजेक्ट में भगवान कृष्ण की 100 मीटर ऊंची विराट मूर्ति का निर्माण होगा। 84 कोस परिक्रमा मार्ग का विकास तथा कई धार्मिक स्थलों के लिए एक नई टाउनशिप विकसित करने की भी योजना है। इस परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा होगी रद्द! मंत्रिमंडल कमेटी ने सौंपी समीक्षा रिपोर्ट, CM भजनलाल की मुहर लगना बाकी

परिक्रमा मार्ग होगा चौड़ा

प्रोजेक्ट के तहत परिक्रमा के पैदल यात्री मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इसके दोनों ओर बनाई जाने वाली इमारतें बृज के शिल्प और स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना होगी। सरकार अप्सरा कुंड और नवल कुंड के मूल स्वरूप को फिर से बहाल करेगी प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर और नृसिंह अवतार मंदिर को भी स्थापत्य कला से सुसज्जित किया जाएगा। यह परियोजना पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल होगी तथा इसमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मापदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Good News: राजस्थान के इस जिले को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान, CM भजनलाल ने आर्किटेक्ट की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो