scriptRajasthan Election 2023: 48 घंटे में आचार संहिता उल्लंघन की 500 से ज्यादा शिकायतें | Rajasthan Election 2023: 500 Complaints Of Code Of Conduct Violation In 48 Hours | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election 2023: 48 घंटे में आचार संहिता उल्लंघन की 500 से ज्यादा शिकायतें

Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू होने के बाद 48 घंटे में उल्लंघन की 500 से अधिक शिकायतें आई हैं। ये शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग के ‘सी विजिल’ ऐप पर मिली है।

जयपुरOct 12, 2023 / 09:20 am

Nupur Sharma

2_1.jpg

जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू होने के बाद 48 घंटे में उल्लंघन की 500 से अधिक शिकायतें आई हैं। ये शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग के ‘सी विजिल’ ऐप पर मिली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पड़ताल में रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया है। इनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया है। जबकि 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी। छह शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के पास लंबित हैं। वहीं, 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी। सबसे ज्यादा 79 शिकायतें जयपुर जिले से प्राप्त हुईं, जिनमें से 37 का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें

पोस्टर विवाद को लेकर किसान माधुराम ने दर्ज कराया मामला , दो दिन से कोई कार्यवाही नहीं

शिकायत के साथ मांगे सबूत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया ऐप में सबूत के साथ शिकायतें भेजी जा रही है, जिससे निस्तारण प्रभावी तरीके से हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐप में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election 2023: 48 घंटे में आचार संहिता उल्लंघन की 500 से ज्यादा शिकायतें

ट्रेंडिंग वीडियो