अब उसे ईडी की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभी तक वेद प्रकाश न्यायिक हिरासत में चल रहा था। वेद प्रकाश यादव को सरकारी भवन की अलमारी में रिश्वत के पैसों से सोना व करोड़ों की नगदी रखने के आरोप है। गौरतलब है कि डीओआईटी के गलियारे की एक अलमीरा में अज्ञात सोना और नगदी मिली थी। इसकी जब तहकीकात हुई तो यह मामला प्रकाश में आया था।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा राजस्थान पुलिस ने सीसीटीवी की तहकीकात करके किया था। सीसीटीवी में पाया गया था कि कई साल से इसी विभाग में उच्च पद पर कार्यरत वेद प्रकाश विभाग की अलमारी में कई साल से सोना और करोड़ों रुपए रख रहा है। इस मामले को लेकर एसीबी ने भी कार्रवाई की थी।