scriptराजस्थान को मिला बड़ा तोहफा! जयपुर-जोधपुर में जल्द खुलेगी GST अपीलेट ट्रिब्यूनल की बेंच | Rajasthan Got Big Gift GST Appellate Tribunal Bench will be Open in Jaipur-Jodhpur Soon | Patrika News
जयपुर

राजस्थान को मिला बड़ा तोहफा! जयपुर-जोधपुर में जल्द खुलेगी GST अपीलेट ट्रिब्यूनल की बेंच

Rajasthan Big Gift : नए साल में राजस्थान को मिला जीएसटी ट्रिब्यूनल का तोहफा। जयपुर और जोधपुर में जल्द खुलेगी बेंच।

जयपुरJan 02, 2025 / 04:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Got Big Gift GST Appellate Tribunal Bench will be Open in Jaipur-Jodhpur Soon
Rajasthan Big Gift : देश को नए साल में जीएसटी ट्रिब्यूनल का तोहफा मिलने वाला है। इसकी प्रधान पीठ दिल्ली में होगी। जयपुर और जोधपुर में बेंच होंगी, जिनमें उपाध्यक्ष पदनाम से हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश लगाए जाएंगे। आने वाले एक-दो माह में ट्रिब्यूनल का गठन हो जाने की उमीद है।

जयपुर और जोधपुर में होंगे चार-चार सदस्य

ट्रिब्यूनल में जयपुर और जोधपुर में चार-चार सदस्य होंगे। इनमें से दो-दो सदस्य न्यायिक क्षेत्र से होंगे, जबकि दो-दो तकनीकी सदस्य होंगे। इन तकनीकी सदस्यों में से एक-एक केन्द्रीय सेवा के और एक-एक ही राज्य सेवा के अनुभवी होंगे। राज्य सेवा वाले सदस्यों के नाम की सिफारिश हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी, जिसमें हाईकोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश, कार्मिक सचिव के के पाठक भी शामिल हैं। वित्त (राजस्व) सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर समिति के सदस्य सचिव हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारियां तेज

अन्य राज्यों में भी होगी ट्रिब्यूनल की बेंच

कमेटी की ओर से सिफारिश किए नामों सहित सभी की नियुक्ति पर अंतिम निर्णय केन्द्र सरकार करेगी। राजस्थान की ही तरह अन्य राज्यों में भी ट्रिब्यूनल की बेंच होंगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान को मिला बड़ा तोहफा! जयपुर-जोधपुर में जल्द खुलेगी GST अपीलेट ट्रिब्यूनल की बेंच

ट्रेंडिंग वीडियो