जिसमें कांग्रेस नेताओं को हिदायत दी गई है कि एक दूसरे के खिलाफ किसी तरीके से बयानबाजी नहीं करे। अगर किसी भी कांग्रेस नेता की ओर से विवादास्पद बयान दिए गए तो पार्टी उसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करेगी। बता दें कि गहलोत और पायलट समर्थक विधायकों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही थी, बल्कि एक-दूसरे को गद्दार तक बताया जा रहा था।
इससे पहले संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के सीएम को लेकर एक-दो दिन में फैसला किया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद साफ कर दिया था कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही जब उनसे यह पूछा गया कि आप मुख्यमंत्री बने रहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था कि इस पर सोनिया गांधी फैसला करेंगी।
सीएम अशोक गहलोत के एलान पर राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट
गद्दार वे हैं जो आलाकमान के खिलाफ जाते हैं: मुरारीलाल
दौसा. कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार का गुट नहीं है। हमारे नेता सोनिया एवं राहुल गांधी है। पायलट गुट पर गद्दार के आरोप लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गद्दार वे हैं जो आलाकमान के खिलाफ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट जनाधार वाले नेता हैं। प्रदेशाध्यक्ष के रूप में उन्होंने बहुत मेहनत की थी। हम पार्टी से बंधे हुए हैं एवं आलाकमान जो फैसले करते हैं, उसे मानते हैं। वर्ष 2020 में पहले सरकार से नाराजगी के कारण दिल्ली गए थे। लेकिन इस दौरान एक माह में किसी के खिलाफ नहीं बोला। हाईकमान से वार्ता के बाद वापस आए।
राजस्थान में सियासी घमासान : मंत्री शांति धारीवाल सियासी हलकों में खासी चर्चा, जानिए क्यों
धर्मेन्द्र राठौड़ ने दिखाई सतीश पूनिया और वेदप्रकाश सोलंकी की मुलाकात के फुटेज
कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने प्रेसवार्ता कर चेतावनी दी है कि यदि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे। साथ ही यह भी कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं। गहलोत समर्थक मेघवाल और आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ ने आज एक होटल में प्रेसवार्ता कर पायलट खेमे पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने पायलट खेमे के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस के दो वोट बीजेपी को डलवाने का षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया। दोनों नेताओं ने वेद प्रकाश सोलंकी और सतीश पूनियां की मानसरोवर में हुई एक मुलाकात के फुटेज भी दिखाए। बता दें कि कल ही विधायक सोलंकी ने धर्मेंद्र राठौड़ को रजिस्टर्ड दलाल की संज्ञा दी थी। इसके बाद से ही राजनीति काफी गरमा गई थी।