सूचना पर मौके पर दौलतपुरा थाना पुलिस, डीएसटी, सीएसटी व एफएसएल टीम तथा चौमू एसीपी अशोक चौहान भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस ने बताया कि दोपहर तीन बजे बिशनगढ़ गांव में एक्सप्रेस हाईवे से 300 मीटर दूर मीणों की ढाणी में लोकेश मीणा (26) उर्फ अयान पुत्र बालू राम मीणा अपने घर पर दीपावली की तैयारी कर रहा था।
इसी दौरान गेट के पास बदमाशों ने आकर सामने से गोली मार दी, जो उसके बाएं कंधे में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर मकान के अंदर से बाहर परिजन आए। लोकेश ने परिजनों को बताया कि बदमाश उसके कंधे पर गोली निकालकर भाग गए। घायल को पीड़ित के चचेरे भाइयों ने निजी कार से जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अस्पताल से दौलतपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली और सूचना के बाद मौके पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
इसके बाद मौके पर डीएसटी, सीएसटी व एफएसएल टीम भी पहुंची। चौमूं एसीपी अशोक चौहान ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की घटना के बाद पुलिस ने 3 घंटे तक खोल की भी तलाश की, लेकिन खोल नहीं मिला। पुलिस जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। हर तरीके का प्रयास कर रही है कि आखिर फायर किसने किया।
पुलिस ने बताया कि घायल लोकेश मीणा के कंधे में गोली लगी थी जिसको चिकित्सकों ने बाहर निकाल दिया और खतरे से बाहर बताया हैं। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घायल लोकेश मीणा के खिलाफ विश्वकर्मा थाने में लूट व डकैती के दो मामले दर्ज है ।
दीपावली की तैयारी चल रही थी
गौरतलब है कि घायल लोकेश मीणा के घर पर दीपावली की तैयारी चल रही थी। इस दौरान लोकेश मीणा घर पर दीपावली की तैयारी कर रहा था। लोकेश की पत्नी काजल अपनी जेठानी के साथ बाजार में खरीदारी करने गई थी। इसी दौरान यह घटना घट गई। घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है।