घी और खिचड़ी की तरह हों नेता और कार्यकर्ता
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी बीकानेर से तीन सीटें जीती। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों विधायकों समेत जिले को बोर्ड चेयरमैन सहित सात मंत्री दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि थोड़ी बहुत नाराज़गी हो सकती, लेकिन यह समय एकजुट होने का है। मेघवाल ने कहा, जैसे घी और खिचड़ी मिलने के बाद अलग नहीं होते। ठीक उसी तरह की स्थिति कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के बीच होनी चाहिए।
मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन तब लगता है, जब पहले से लगा इंजन हांफने लगे या कमजोर हो जाए। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन और सरकार इतनी जबरदस्त है कि भाजपा के तमाम षड़यंत्रों के बावजूद सिंगल इंजन बहुत भारी पड़ रहा है। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी मौजूद रहे।