जयपुर

‘राहुल गांधी ने तय कर लिया है केंद्र की राजनीति करेंगे गहलोत, सचिन पायलट होंगे सीएम पद के चेहरे’

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरOct 11, 2018 / 12:41 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसी बात कही है जिससे कांग्रेस में खलबली मच सकती है। किरोड़ी लाल ने कहा कि अंदर के सूत्रों से पक्की खबर है कि राहुल गांधी ने एक तरह से तय कर लिया है कि अशोक गहलोत दिल्ली की राजनीति देखेंगे और राजस्थान में कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे राजेश पायलट के पुत्र सचिन पायलट होंगे। राहुल गांधी के तरफ से ऐसा संकेत मिल चुका है।
 

किरोड़ी लाल ने कहा कि जहां राजेश पायलट का प्रभाव हुआ करता था, उसे मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने धौलपुर से महुआ तक रोड शो निकाला। क्या क्षेत्र में राहुल के रात्रि विश्राम से कांग्रेस को वोट मिल जाएंगे? इस पर किरोड़ी लाल ने कहा कि ये गलतफहमी है। ये भी गलतफहमी है कि कांग्रेस का राज आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राज आने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। ऐसा माहौल केवल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता बना रहे है।
 

किरोड़ी लाल ने दावा किया कि वे पूर्वी राजस्थान की 35-40 सीटों पर कांग्रेस को नहीं आने देंगे, तो जब 35-40 सीटों पर कांग्रेस की एंट्री ही नहीं होगी तो राज कहा, राज तो भारतीय जनता पार्टी का आएगा। मीणा ने कहा कि राहुल गांधी ने महुआ में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान कस्बे में हजारों लोग आए, लेकिन वे न किसी से मिले न किसी से रामा-श्याम किया।
 

इसके बाद वे सुबह हैलीपेड पर गए तो भी वहां काफी तादाद में जनता थी, लेकिन उन्होंने किसी से राम-राम नहीं किया। ऐसा लगता है कि राहुल गांधी में अहंकार है। जनता के प्रति तो व्यवहार अच्छा रखना पड़ेगा। किरोड़ी ने कहा कि राहुल गांधी ने पूर्वी राजस्थान धौलपुर की धरती से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। वे दौसा को टच करके महुआ से निकलते हुए गए हैं। मीणा ने कहा कि यहां कांग्रेस का गड्ढा भयंकर है।

Hindi News / Jaipur / ‘राहुल गांधी ने तय कर लिया है केंद्र की राजनीति करेंगे गहलोत, सचिन पायलट होंगे सीएम पद के चेहरे’

लेटेस्ट जयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.