पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, रात में लुढ़का पारा…3 संभागों में बारिश का अलर्ट
8 शहरों में आज बारिश का अलर्टप्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के 8 शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा,जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना जताई है। श्रीगंगानगर, नागौर और बारां जिले में सुबह छाए घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
मंत्री विश्नोई ने डोटासरा को बताया गजनी अंकल, दिलावर बोले- कांग्रेसी पहले नोटों की गड्डियां ले जाते थे, अब झगड़ती हैं पत्नी
रात में फिर उछला पाराप्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के पारे में उतार चढ़ाव रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज होने पर सर्दी के तेवर भी नरम रहे। रात में पारा 3 से 5 डिग्री तक ज्यादा रहने के कारण गलनभरी सर्दी का जोर अब कम हो गया है। पश्चिमी इलाकों में बादलों की रही आवाजाही से पारे में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। शेखावाटी अंचल में रात का तापमान सामान्य रहा लेकिन सर्दी का असर बना रहा है।