scriptVasudev Devnani : वासुदेव देवनानी से जुड़ी बड़ी खबर, रात को भेजा गया था घर, फिर सुबह पहुंचे SMS अस्पताल, इलाज जारी | Big news related to Vasudev Devnani, he was sent home at night, then reached SM hospital in the morning, treatment continues | Patrika News
जयपुर

Vasudev Devnani : वासुदेव देवनानी से जुड़ी बड़ी खबर, रात को भेजा गया था घर, फिर सुबह पहुंचे SMS अस्पताल, इलाज जारी

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

जयपुरJan 22, 2025 / 10:23 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। अब देवनानी की हालत में सुधार है। कल रात को देवनानी के कहने पर उन्हें एसएमएस घर पर भेजा गया था। लेकिन आज सुबह देवनानी फिर एसएमएस अस्पताल पहुंचे है।। इसके बाद उनके कुछ टेस्ट किए गए हैं। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि देवनानी की तबीयत में अब सुधार है। एंजियोग्राफी करने के बाद उनकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट की बात करे तो लगभग स्थिति ठीक है। ऐसे में आज उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।
बता दें कि देवनानी पटना में विधानसभा अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन (अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन) में भाग लेने के लिए गए थे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। सम्मेलन के दौरान सोमवार को अचानक देवनानी की तबीयत बिगड़ी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद देवनानी को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया। यहां उनकी हार्ट से जुड़ी ईसीजी, 2-डी इको समेत अन्य जांचें की गईं। एंजियोग्राफी भी होनी थी, लेकिन उन्होंने पिछले साल ही एंजियोग्राफी करवाई थी, इसलिए एंजियोग्राफी से मना कर दिया।
इसके बाद राज्य सरकार ने विशेष चार्टर विमान पटना भेजा था। जिसमें डॉ. दीपक माहेश्वरी के साथ एक अन्य डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ के साथ देवनानी के परिजन थे। ये सभी पटना मेडिकल कॉलेज से देवनानी को लेकर देर शाम जयपुर पहुंचे थे। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर देवनानी को सीधे एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
इसके बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व अन्य एसएमएस अस्पताल पहुंचे और देवनानी की कुशलक्षेम जानी। इसके बाद आज देवनानी को डिस्चार्ज किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / Vasudev Devnani : वासुदेव देवनानी से जुड़ी बड़ी खबर, रात को भेजा गया था घर, फिर सुबह पहुंचे SMS अस्पताल, इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो