युवाओं की राय
- नशे से बचाया जाए
- स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए
महिलाओं के सुझाव
- महिला स्वास्थ्य के लिए विशेष बजट दिया जाए।
- आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए शिविर लगें।
- सभी बालिकाओं को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिले।
- बढ़ते ब्रेस्ट और ओवरी कैंसर के बारे में महिलाओं को जागरूक करें।
- कार्यस्थल पर शोषण की घटनाएं रोकने के लिए टास्क फोर्स बने।
ये बोले खिलाड़ी, कोच
प्रदेश में 300 निजी खेल एकेडमी हैं, इन पर 18 फीसदी सीजीएसटी लगता है। राज्य सरकार इसे समाप्त कराए।–अतुल गुप्ता, हेड कोच, बैडमिंटन
कोचों की कमी
प्रदेश में कोचों की काफी कमी है, इसे दूर किया जाए।–के के शर्मा, एआईबीए सचिव
खेलो इंडिया की तर्ज पर खेल
राजस्थान में भी खेलो इंडिया की तर्ज पर खेल हों। इसके अलावा खेल मैदानों को अन्य प्रदेशों की तरह बेहतर बनाया जाए। –तेजस्वी सिंह गहलोत, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघपेंशन खिलाड़ियों को नहीं मिल पाती
अर्जुन अवॉर्डी को राज्य सरकार ने पेंशन देने की घोषणा कर रखी है। परन्तु अन्य जगह से पेंशन मिलने के कारण खिलाड़ियों को यह मिल ही नहीं पाती। –गोपाल सैनी, अर्जुन अवॉर्डी, एथलीटखेल विभाग या क्रीड़ा परिषद में भी प्रतिनियुक्ति
ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ी तैयार करने के लिए सभी गांवों में खेल मैदान हो। इसके अलावा आउट ऑफ टर्न में भर्ती खिलाड़ियों को खेल विभाग या क्रीड़ा परिषद में भी प्रतिनियुक्ति मिले।-राजनारायण शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच
इंटरनेशनल प्लेयर्स का प्रोबेशन खत्म नहीं
साढ़े चार साल बाद भी वन विभाग में नियुक्त इंटरनेशनल प्लेयर्स का प्रोबेशन खत्म नहीं किया। हमारा कंफर्मेशन किया जाए नहीं तो खेल विभाग में नौकरी दी जाए।-सुंदर गुर्जर, पेरिस पैरालंपिक मेडलिस्ट एथलीट
केंद्र सरकार एक्सीलेंस सेंटर में मनचाही रकम देने को तैयार
राज्य सरकार एक्सीलेंस सेंटर में फर्स्ट ग्रेड के खिलाड़ी को 25 लाख रुपए दे रही है, जबकि केंद्र सरकार एक्सीलेंस सेंटर में आने के लिए मनचाही रकम देने को तैयार है।-दिव्यकृति सिंह, एशियन मेडलिस्ट, एक्वेस्ट्रियन