राज्य के पुराने 33 जिलों के हिसाब से भजनलाल मंत्रिमंडल में 18 जिलों को प्रतिनिधित्व मिला है। 15 जिलों में से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया। सबसे ज्यादा मंत्री जयपुर जिले से बने हैं। यहां से चार को मंत्री पद मिला है। इसके अलावा पाली, जोधपुर, नागौर और कोटा जिले से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। अन्य जिलों से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया। माना जा रहा है कि मंत्री के खाली रहे 5 पदों को लोकसभा चुनाव के बादभरा जाएगा।
जयपुर, जोधपुर, पाली, नागौर, कोटा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, अजमेर, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, अलवर, चित्तौड़गढ़, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, भरतपुर, श्रीगंगानगर।
राजस्थान सरकार: जयपुर से सीएम, दो उपमुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री, जानिए पिछली सरकार में कैसा था जयपुर का प्रभाव
18 लोकसभा सीटों को साधाभाजपा मंत्रिमंडल के गठन से लोकसभा सीटों को साधने में भी कामयाब रही है। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 18 लोकसभा क्षेत्रों से मंत्री बनाए गए हैं। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में सीएम सहित कुल 25 चेहरे हैं। ये चेहरे 18 लोकसभा को कवर करते हैं।