script‘डोटासरा का डांस करना गरिमा के खिलाफ’, मदन राठौड़ ने कसा तंज; बोले- गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त | rajasthan by-election madan rathore said govind singh dotasara dance is against dignity of post | Patrika News
जयपुर

‘डोटासरा का डांस करना गरिमा के खिलाफ’, मदन राठौड़ ने कसा तंज; बोले- गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त

Rajasthan By Election 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि मंच पर डांस प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है।

जयपुरOct 28, 2024 / 05:04 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए जैसे-जैसे प्रचार जोर पकड़ रहा है, उसी तरह नेताओं के बयान भी जोर पकड़ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के डांस को लेकर सियासी बहस छिड़ी हुई है। अब इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कूद पड़े। उन्होंने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि मंच पर डांस प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है।
दरअसल, मदन राठौड़ ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डोटासरा का मंच पर गमछा लहराकर डांस करना प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है।

‘दोनों के डांस में बहुत अंतर’

मदन राठौड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस प्रदेश गोविन्द सिंह डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा के डांस पर कहा कि दोनों के डांस को आप देख लीजिए। एक मंच पर गमछा घूमा-घूमाकर डांस कर रहे हैं, जबकि दूसरे ने समाज सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस किया। दोनों के डांस में बहुत अंतर है। यह कहना कि दोनों ने डांस ही तो किया है गलत बात है।
उन्होंने कहा कि किरोड़ी मीणा संस्कृति और परम्पराओं में थे, जबकि डोटासरा राजनीतक मंच पर। क्या उनके मन में जची की वो मंच पर गमछा घुमा-घुमाकर डांस कर रहे हैं, यह कोई अच्छी बात नहीं है। वो एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है, प्रदेश अध्यक्ष की एक अपनी गरिमा होती है, इस तरह से मंच पर डांस करना ठीक नहीं है, यह गरिमा के विपरीत है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-Poll: मंत्री बिश्नोई बोले- ‘हनुमान बेनीवाल ने जनता के सपने तोड़े’, खींवसर में खत्म होगा BJP का वनवास

गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त- राठौड़

इस दौरान मदन राठौड़ ने दावा किया कि बीजेपी सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी है और हम सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगे। वही, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फिक्सिंग के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त हैं, उनसे उनकी पार्टी तो फिक्सिंग हो नहीं रही और बीजेपी पर आरोप लगाते हैं। बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाना उनकी बौखलाहट है।

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।

Hindi News / Jaipur / ‘डोटासरा का डांस करना गरिमा के खिलाफ’, मदन राठौड़ ने कसा तंज; बोले- गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो