scriptRajasthan By Election: कांग्रेस के बाद भाजपा ने उतारी अपनी टीम, उपचुनाव में ये नेता होंगे आमने-सामने | Rajasthan By Election Congress after BJP fields its team these leaders will face each other in the by-elections | Patrika News
जयपुर

Rajasthan By Election: कांग्रेस के बाद भाजपा ने उतारी अपनी टीम, उपचुनाव में ये नेता होंगे आमने-सामने

Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद भाजपा ने चार-चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।

जयपुरJul 02, 2024 / 09:32 am

Lokendra Sainger

bjp-congress
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा की पांच सीटें खाली हो गई थी। इन सीटों पर संभवत नंबवर में उपचुनाव होने है। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इन सीटों पर चार-चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी। जिसके बाद अब इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
  1. झुंझुनूं : मंत्री अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, विधायक गोवर्धन वर्मा
  2. खींवसर : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सुरेश रावत, विधायक बाबू सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रवक्ता अशोक सैनी
  3. दौसा : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ीलाल मीना, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी
  4. देवली-उनियाराः पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, मंत्री हीरालाल नागर, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, ओमप्रकाश भडाणा
  5. चौरासी : मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह, प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम, महेश शर्मा

कांग्रेस के ये दिग्गज मैदान में

  1. झुंझुनूं : सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला, महासचिव रामसिंह कस्वा, जिलाध्यक्ष दिनेश सूण्डा, विधायक मनोज मेघवाल को शामिल किया गया है।
  2. दौसा : सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, विधायक रफीक खान शामिल है।
  3. देवली-उनियारा: सांसद हरीश मीणा, महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, विधायक विकास चौधरी
  4. खींवसर: जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक डूंगरराम गेदर, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी
  5. चौरासी: उपाध्यक्ष रतन देवासी, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक रामलाल मीणा को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

इन सांसदों के जीतने से हुई सीट खाली

राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों में से इस बार 7 विधायकों ने दावेदारी पेश की। जिसमें से 5 विधायकों ने दिल्ली तक का रास्ता नापा। जिससे विधानसभा की 5 सीटें खाली हो गई। झुंझुनूं से बृजेन्द्र सिंह ओला के सांसद बनने से झुंझुनूं सीट, दौसा से सांसद मुरारीलाल मीणा सांसद बनने से दौसा सीट, टोंक से हरीश मीणा के सांसद बनने से देवली-उनियारा सीट, नागौर से हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने से खींवसर सीट और बांसवाड़ा से राजकुमार रोत के सांसद बनने से चौरासी सीट पर उपचुनाव होने है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By Election: कांग्रेस के बाद भाजपा ने उतारी अपनी टीम, उपचुनाव में ये नेता होंगे आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो