कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारी एक ही पद पर दो साल से कुछ अधिक समय से कार्यरत हैं, वहीं इसी सेवा के तीन अन्य अधिकारी तीन से पांच साल से एक ही पद पर है। इन तीन अधिकारियों में से कुलदीप रांका सबसे अधिक पांच साल से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं जबकि सुबीर कुमार चार साल से अधिक समय से राज्यपाल के प्रमुख सचिव और प्रवीण गुप्ता करीब साढ़े तीन साल से मुख्य चुनाव अधिकारी हैं। उधर, दो साल से अधिक समय से एक ही पद पर सेवारत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह व वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा जैसे नाम शामिल हैं, तो भारतीय पुलिस सेवा में प्रदेश में वरिष्ठतम अधिकारी गृहरक्षा महानिदेशक व कमांडेंट जनरल उत्कल रंजन साहू व कारागार महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक जैसे नाम हैं।
कौन अधिकारी कब से मौजूदा पद पर
अधिकारी का नाम- कब से – मौजूदा पद
आईएएस अधिकारी
राजेश्वर सिंह- अगस्त 2021 से- राजस्व मंडल अध्यक्ष
अखिल अरोड़ा- नवम्बर 2020 से- अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त
हेमंत्र कुमार गेरा-अक्टूबर 2020 से – प्रमुख सचिव, कार्मिक
गायत्री ए राठौड़- सितम्बर 2021 से- प्रमुख् सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति
निर्मला मीणा- नवम्बर 2021 से – सदस्य सचिव, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
राजेन्द्र भट्ट-नवम्बर 2021 से- उदयपुर संभागीय आयुक्त
शैली किशनानी- अक्टूबर 2021 से- विशिष्ट सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
अनुपमा जोरवाल-सितम्बर 2021 से- प्रबंध निदेशक, मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन
एन गोहैन- अक्टूबर 2021 से- संयुक्त सचिव, जनजाति क्षेत्र विकास
हेम पुष्पा शर्मा-अप्रेल 2021 से- संयुक्त सचिव, वित्त् (व्यय)
अभिषेक सुराणा- दिसम्बर 2021 से- सीईओ, जिला परिषद, जोधपुर
अल्बर्ट हॉल के सामने मुख्यमंत्री शर्मा कल लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी समारोह में होंगे शामिल
आईपीएस अधिकारी
उत्कल रंजन साहू-अक्टूबर 2020 से- महानिदेशक व कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा
भूपेन्द्र कुमार दक- जुलाई 2021 से- महानिदेशक, कारागार
गोविन्द गुप्ता-जनवरी 2021 से- अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस प्लानिंग, आधुनिकीकरण व कल्याण
स्मिता श्रीवास्तव-अक्टूबर 2021 से-अतिरिक्त महानिदेशक,, सिविल राइट्स, एटीएस
डॉ. बी एल मीणा- जून 2021 से-महानिरीक्षक, पुलिस (रूल्स)
अंशुमन भौमिया-जुलाई 2020 से-उपमहानिरीक्षक, एटीएस
शंकर दत्त शर्मा- नवम्बर 2021 से- पुलिस अधीक्षक, सीएम सुरक्षा
जय यादव-अक्टूबर 2021 से-पुलिस अधीक्षक, बूंदी
मारूति जोशी- फरवरी 2020 से- पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) जयपुर
कवेन्द्र सिंह सागर- अक्टूबर 2021 से- पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण