scriptभजनलाल सरकार ने प्रमोशन के नियमों में किया संशोधन, परिनिंदा से दंडित कार्मिकों की अब नहीं रुकेगी पदोन्नति | Rajasthan Bhajanlal Government Amended In Promotion Rules Of Personnel Punished With Parininda Rules Kya Hai | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार ने प्रमोशन के नियमों में किया संशोधन, परिनिंदा से दंडित कार्मिकों की अब नहीं रुकेगी पदोन्नति

कर्मचारियों के खराब आचरण के लिए कई प्रकार की सजा का प्रावधान था। इनमें से एक सजा परिनिंदा का दंड भी था। इसके तहत कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई या फिर जुर्माना लगाया जाता था।

जयपुरOct 24, 2024 / 10:09 am

Akshita Deora

राजस्थान सरकार ने परिनिंदा से दंडित कार्मिकों का प्रमोशन नहीं रोकने का फैसला लिया है। सरकार ने मंगलवार को नियमों में संशोधन कर कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। हालांकि नियमों में संशोधन होने के बाद भी कर्मचारियों की पूर्व में हुई पदोन्नति के मामलों को फिर से नहीं खोला जाएगा, लेकिन जिन पदों के लिए अभी तक पदोन्नति बैठकें नहीं हो पाई हैं उनमें नए नियमों के अनुसार डीपीसी होगी।

खराब आचरण पर रोक दी जाती थी पदोन्नति


कर्मचारियों के खराब आचरण के लिए कई प्रकार की सजा का प्रावधान था। इनमें से एक सजा परिनिंदा का दंड भी था। इसके तहत कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई या फिर जुर्माना लगाया जाता था। इसके बाद उस कर्मचारियों की पदोन्नति रोक दी जाती थी।
इस परिपत्र में ये भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी विभाग में किन्हीं पदों की वर्ष 24-25 की डीपीसी अभी तक आयोजित नहीं की गई है, तो ये डीपीसी इस परिपत्र के नवीन निर्देशों के अनुसार की जाएगी। लेकिन पूर्व वर्षों की डीपीसी/ रिव्यू डीपीसी यदि इस परिपत्र के जारी होने के बाद होती है, तो उसमें पूर्व की व्यवस्था ही लागू होगी।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार ने प्रमोशन के नियमों में किया संशोधन, परिनिंदा से दंडित कार्मिकों की अब नहीं रुकेगी पदोन्नति

ट्रेंडिंग वीडियो