राठौड़ ने बहस के दौरान किसान कर्जमाफी पर कहा कि अब सरकार केन्द्र से मदद मांग रही है। इसके साथ ही उन्होंने पिछली विधानसभा में विपक्ष का कद महज एक मिनी बस की सवारी के बराबर बताया तो सदन में हंगामा हो गया। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाब दिया कि राठौड़ को कांग्रेस की सारी चिंता क्यों है। वह बोलने में मास्टर है। भाजपा की हार का कारण घमंड ही तो है। फिर भी इसमें कमी नहीं दिख रही। इसी बीच विधायक अशोक लाहोटी ने कह दिया कि खाचिरयावास भी भाजपा से सीख कर ही गए हैं। इस पर खाचरियावास ने पलटवार किया और कहा कि भैरोसिंह शेखावत ने भाजपा को खड़ा किया और पार्टी के नेता उनके ही सगे नहीं हुए। फिर वो मेरे कैसे हो सकते हैं।