scriptविधानसभा उपचुनाव: अब तक 10 पिस्तौल और 7 कारतूस विस्फोटक पदार्थ जब्त, 9,966 व्यक्ति पाबंद | Rajasthan assembly by-election: 10 pistols and 7 cartridges of explosives seized so far | Patrika News
जयपुर

विधानसभा उपचुनाव: अब तक 10 पिस्तौल और 7 कारतूस विस्फोटक पदार्थ जब्त, 9,966 व्यक्ति पाबंद

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: आम सुरक्षा की दृष्टि से 7 जिलों में कुल 18,554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 17,212 हथियार विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाए गए हैं तथा 18 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है।

जयपुरOct 25, 2024 / 12:52 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं भेदभाव रहित चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्वाचन विभाग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता सहित हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए हैं। इस क्रम में पुलिस विभाग अवैध हथियारों तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: बागी बनो और अगले चुनाव में टिकट पाओ, गजब की दोनों पार्टियों की नीति


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन इलाकों में पुलिस ने 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अवधि में 10 पिस्तौल, 7 कारतूस, 14 धारदार हथियार और 16 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैं।
अब तक 9,966 व्यक्ति पाबंद किए गए
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस विषय में दैनिक रिपोर्ट भेजी जा रही है। गुरुवार को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, 7 जिलों में कुल 9,966 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया। कुल 2,081 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धाराओं 126, 127, 129 एवं 170 के तहत पाबंद किया है। इसी प्रकार, 7,885 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही धारा 128 और 135(3) के तहत पाबंद किया गया है.
पुलिस थानों में 17,212 लाइसेंसी हथियार जमा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम सुरक्षा की दृष्टि से 7 जिलों में कुल 18,554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 17,212 हथियार विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाए गए हैं तथा 18 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा उपचुनाव: अब तक 10 पिस्तौल और 7 कारतूस विस्फोटक पदार्थ जब्त, 9,966 व्यक्ति पाबंद

ट्रेंडिंग वीडियो