scriptबल्ले-बल्ले: सरकार ने दिया दीपावली का ‘बड़ा तोहफा’, आरपीएसएसी ने निकाली 2200 पदों की भर्ती | Balle-balle: Government gave a big Diwali gift, RPSC announced recruitment for 2200 posts | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले: सरकार ने दिया दीपावली का ‘बड़ा तोहफा’, आरपीएसएसी ने निकाली 2200 पदों की भर्ती

RPSC recruitment : इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

जयपुरOct 25, 2024 / 10:30 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने दीपावली पर बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। इस तोहफे के तहत 2200 पदों की भर्ती निकाली है। अगले माह पांच नवम्बर से इसके आवेदन भरना शुरू होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को भर्ती संबंधी आदेश विज्ञापन भी जारी कर दिया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के कुल 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


यह भी पढ़ें

CET Exam: 18.65 लाख में से 15.42 लाख ने दी परीक्षा, इधर अब परीक्षा परिणाम की तिथि भी घोषित

5 नवम्बर से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू
आयोग सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले: सरकार ने दिया दीपावली का ‘बड़ा तोहफा’, आरपीएसएसी ने निकाली 2200 पदों की भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो