स्वायत्त शासन विभाग ने तीन नगर पालिकाओं को भी क्रमोन्नत किया है। पुष्कर, लालसोट और शाहपुरा को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा सीकर के लोसल, चूरू के तारानगर, दौसा के महवा को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका से तृतीय श्रेणी में क्रमोन्नत किया है। वहीं, बांदीकुई को तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी नगर पालिका में क्रमोन्नत किया गया। निकायों के इस बदलाव से केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान में बढ़ोत्तरी होगी। जो बजट मिलेगा, उससे निकाय संसधान बढ़ा सकेंगे।
ये पंचायतें बनीं नगर पालिकाएं
जोधपुर में कुड़ी भगतासनी,
जयपुर में जमवारामगढ़, जोधपुर में तिवंरी, झुंझनू में डुंडलोद, सुलताना और जाखल, जालौर में सायला पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा दिया गया। वर्ष 2024-25 में बजट घोषणा की गई थी।
इधर, ये तैयारी भी
राज्य के जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगम को एक करने की कवायद की जा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने इन तीन शहरों में छह नगर निगम बनाए थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद वापस एक शहर में एक नगर निगम पर काम चल रहा है।