scriptराजस्थान दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस के संगम कार्यक्रम में की शिरकत, डोटासरा को मीटिंग हॉल में नहीं मिला प्रवेश | Rahul Gandhi reached Jaipur, will participate in Congress Leadership Sangam conference | Patrika News
जयपुर

राजस्थान दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस के संगम कार्यक्रम में की शिरकत, डोटासरा को मीटिंग हॉल में नहीं मिला प्रवेश

Rahul Gandhi Jaipur Tour: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। वे सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे चौमूं के लिए रवाना हुए।

जयपुरDec 08, 2024 / 11:00 am

Anil Prajapat

Rahul-Gandhi-Jaipur-tour-1
जयपुर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। वे सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे चौमूं के लिए रवाना हुए। जहां पर खेड़ापति बालाजी के दर्शन किए। इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के संगम कार्यक्रम में शिरकत की। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और चौमूं विधायक शिखा मील भी राहुल गांधी के साथ खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे। लेकिन, उन्हें मीटिंग हॉल में प्रवेश नहीं मिला। इसके बाद वे वापस लौट आए।
इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से रवाना होकर सुबह करीब 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राहुल गांधी का स्वागत किया। बता दें कि राहुल गांधी का 17 दिन में यह दूसरा राजस्थान दौरा है।
https://twitter.com/INCRajasthan/status/1865595164636426401

पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा

सामोद के खेड़ापति आश्रम में कांग्रेस के ‘नेतृत्व संगम’ सम्मेलन में राहुल गांधी ने चुनिंदा नेताओं से चर्चा की। मीटिंग में 16 राज्यों के करीब 70 नेता मौजूद है। जहां पर पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा चल रही है। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट सहित राजस्थान के किसी बड़े नेता को एंट्री नहीं मिली है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राहुल गांधी के दौरे के चलते चौमूं में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। राहुल गांधी करीब 6 घंटे जयपुर दौरे पर रहेंगे और इसके बाद वे दोपहर 3 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस के संगम कार्यक्रम में की शिरकत, डोटासरा को मीटिंग हॉल में नहीं मिला प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो