scriptPublic Holiday: राजस्थान में 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर | Public holiday on November 15 in Rajasthan, schools, colleges and offices will remain closed | Patrika News
जयपुर

Public Holiday: राजस्थान में 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

Public Holiday: 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के चलते राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

जयपुरNov 13, 2024 / 03:26 pm

Rakesh Mishra

Public Holiday

Rajasthan Public Holiday: राजस्थान में दिवाली की छुट्टियों के साथ एक बार फिर लंबी छुट्टियों की सौगात मिलने वाली है। दरअसल 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती है। इस दिन राजस्थान के सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में नवंबर महीने में एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है।
इससे पहले आज भी राजस्थान के कई क्षेत्रों के स्कूल और सरकारी दफ्तर में सरकारी अवकाश की घोषणा की गई थी। दरअसल बुधवार को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। ऐसे में जिन स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहां सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही विधानसभा सीट क्षेत्र में आने वाले सरकारी कार्यालयों में भी आज अवकाश की घोषणा की गई थी। इसके पीछे सरकार की मंशा थी कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदाना अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें।
आपको बता दें कि राजस्थान के कई स्कूलों में 12 नवंबर को भी अवकाश की घोषणा की गई थी। दरअसल चुनाव के चलते कई स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए गए थे। ऐसे स्कूलों में 12 और 13 नवंबर को अवकाश की घोषणा की गई थी।

Hindi News / Jaipur / Public Holiday: राजस्थान में 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो